विदेश

म्यांमार के अगले राष्ट्रपति के तौर पर हतिन क्याव ने ली शपत!

सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के नेता हतिन क्याव ने म्यांमार के अगले राष्ट्रपति के रूप में आज बुधवार को शपथ ली। वहीं खबरों के मुताबकि एनएलडी पार्टी की प्रमुख आंग सान सू की को नई विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।

यही नही इसके अलावा आंग सान सू की तीन और मंत्रालय भी संभालेगी। इसका फैसला संसद के अध्यक्ष यू मान विन खैंग तान की अध्यक्षता में लिया गया है।

Hytin

म्यामांर की संसद ने क्याव को 15 मार्च को दोनों सदनों के कुल 652 में से 360 वोटों से जीत मिली थी।

गौरतलब है कि हतिन क्याव, आंग सान सू की और उनके परिवार के सबसे विश्वसनीय मित्र हैं। बताया जा रहा था कि क्याव राष्ट्रपति पद के लिए प्रबल दावेदार थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button