एचटीसी ने लॉन्च किया, नए वर्जन का ‘वन एम9’
स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने अपने ‘वन एस9’ का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसको यूरोप में लॉन्च किया गया है। एचटीसी के इस नए वन एम9 की खासियत है इसका कैमरा है। साथ ही इसे वन एस9 प्राइम कैमरा एडिशन के नाम से कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन 22.70 यूरो यानी की लगभग 1,700 रूपए प्रति महीने पर कॉन्ट्रेक्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।
एचटीसी वन एम9
आइए एक नजर फीचर्स पर…
- 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले।
- एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
- 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टोकोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 प्रोसेसर।
- 2जीबी रैम
- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- 16जीबी इंटरनल मेमोरी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढा सकते हैं।
- 2,850 एमएचएच बैट्री
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in