आज लॉन्च होगा HTC 10, लॉन्च से पहले जानिए स्मार्टफोन की खासियत
स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी आज अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसका नाम है ‘एचटीसी 10’। एचटीसी कंपनी इस स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क, लंदन और ताइपे में एक साथ एक इवेंट में लॉन्च करेगी। हाल ही में इस स्मार्टफोन का एक टीजर सामने आया है, जो इसकी खासियत और फीचर्स की जानकारी सामने रख रहा है।
लॉन्च से पहले लीक इस टीजर द्धारा एचटीसी के आने वाले नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की झलक दिख गई है।
आइए लॉन्च से पहले ने इस स्मार्टफोन की खासियत-
टीजर को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फोन में एलईडी फ्लैश के साथ अटिस्टेड ऑटोफोकस सिस्टन भी हो सकता है। वहीं फोन के नीचे यूएसबी पोर्ट, राईट में स्पीकर और लेफ्ट में माईक दिया होगा।
खबरें यह भी है कि फोन की स्क्रीन 5.2 इंच की होगी। 4जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट प्रोसेसर। 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।