दिवाली से पहले सभी के जेबो पर पड़ने वाला है असर
जाने कितना बड़ा एलपीजी और पेट्रोल का दाम
दिवाली की तैयारियों के साथ- साथ अब कई चीजों को लेकर भी आपकी जेब पर पड़ने वाला है असर. सरकार ने दिवाली से पहले ही कर दिया है एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम बड़ा और पेट्रोल का दाम घटा. अब सब्सिडी गैस सिलिंडर की कीमत 2.94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई. तो वही पेट्रोल का दाम भी 18 पैसे सस्ता हुआ, जिसके बाद अब इसका दाम 79.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

इससे पहले सरकार ने पेट्रोल – डीजल का दाम और साथ एलपीजी गैस का दाम अचानक दाम बढ़ा दिया था जिसके बाद लोगो की जेबो पर भारी मार पड़ी और महंगाई को देखते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है.
जाने यहाँ किसका कितना दाम बढ़ा और घटा ?
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई. इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी.
वही पेट्रोल का दाम भी 79 .37 प्रति लीटर कर दिया है जबकि पहले इसका प्राइस 88 परती लीटर था तो दूसरी और डीजल का भी दाम अब घट कर 73.78 लीटर हो गया है.
यहाँ भी पढ़े : आज गाँधी जयंती के साथ स्वच्छ भारत अभियान को हुए 4 साल
इन दामो का इसलिए भी बढ़ाया गया है ताकि अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा दर के अनुरूप LPG सिलिंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है. जब अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि होती है तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है, लेकिन कर नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर में बदलाव आता रहता है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in