Weather Update Today: यूपी से पंजाब तक बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है। एक तरफ दिन भर तीखी धूप के तेवर बरकरार रहे। दूसरी ओर, शुक्रवार देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी अपना असर दिखाने लगी। झांसी में दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर गया तो शाम को यहां पर दो मिमी से अधिक बारिश भी हुई।
Weather Update Today: बुंदेलखंड और आगरा में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है। एक तरफ दिन भर तीखी धूप के तेवर बरकरार रहे। दूसरी ओर, शुक्रवार देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी अपना असर दिखाने लगी। झांसी में दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर गया तो शाम को यहां पर दो मिमी से अधिक बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च को प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग में बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज झोकेदार हवाएं (30- 40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात होने की भी सम्भावना है। इस दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। वहीं बदले मौसम के चलते पारे में दो-चार दिन तक क्रमिक गिरावट दर्ज हो सकती है।
इन इलाकों के लिए आंधी तेज हवाओं का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, कुछ इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास शामिल हैं।
बुंदेलखंड और आगरा में बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
आगरा के देहात क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को गेहूं और आलू की फसल को भारी नुकसान हो सकता है।
Read More- Bank Holidays In April 2024: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
बुंदेलखंड में भी एक बार फिर से बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि और तेज आंधी का किसानों को सामना करना पड़ा। झांसी में शाम होते-होते तेज आंधी और बारिश ने तापमान को ठंडा करने का काम किया, वहीं किसानों के लिए फिर से मुसीबत खड़ी कर दी। बुंदेलखंड के महोबा में भी तेज गर्मी के बाद अचानक काले घने बादलों के बीच शाम होते ही तेज हवाओं के साथ आसमानी गड़गड़ाहट के बीच बारिश हुई। मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों को हैरान कर दिया है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी उम्मीद जताई है। IMD का अनुमान है कि शुक्रवार की तरह आज भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी देखने को मिल सकता है।
उत्तराखंड में IMD का अलर्ट
उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
यूपी से पंजाब तक बरसेंगे बादल
IMD ने 30 से 31 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में छिटपुट बारिश की संभावना है। इसके अलावा नगालैंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 30 से 31 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही IMD ने भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com