‘Horse Riding’ करना अगर आपको है बेहद पसंद तो यह जगहें है बेस्ट
दिल्ली की यह 5 जगहें आपको कराती है हॉर्स राइडिंग
अक्सर लोगो को घूमना या किताबे पढ़ना पसंद होता है वैसे ही बहुत लोगो का हॉर्स राइडिंग करना भी एक शौक होता है . हर कोई अपनी जिंदगी में कुछ अडवेंचर करना चाहता है. अगर आपको भी हॉर्स राइडिंग करना पसंद है आप राइडिंग सीखना चाहते है तो यह जगहें है आपके लिए बेस्ट:-
यह है 5 जगहें जहाँ आप सीख सकते है हॉर्स राइडिंग :
1. बीया राइडिंग फैक्ल्टी
बीया राइडिंग फैक्ल्टी जो है वो खुद बीया वोहरा ने शुरू किया था जो कि प्रॉफ़ेशन से हॉर्स राइडर और इंस्ट्रक्टर है. बीया वोहरा
खुद सबको हॉर्स राइडिंग में ट्रेनड करती है. बीया का खुद का अकादमी जहाँ वो हर सभी उम्र के लोगो को हॉर्स राइडिंग सिखाती
है.यदि अगर आप आधे घंटे के लिए राइडिंग सेशन लेते है तो आपको फीस 750 रूपए देना होगा और अगर आप एक घंटे का
सेशन लेते है तो आपको 1000 रूपए फीस देनी होगी. यह पार्क लेन , वसंत कुंज के पास.
2. आर्मी पोलो राइडिंग क्लब
आर्मी पोलो राइडिंग क्लब की स्थापना 1995 में हुई थी. यहाँ पर राइडिंग उनको सिखाई जाती है जो इस प्रोफ़ेशन में जाना
चाहते है या इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते है उन्ही को हॉर्स राइडिंग के लिए ट्रेनेड किया जाता है. यह राइडिंग क्लब
कैवलरी मार्ग के पास है
3. दा चिल्ड्रन राइडिंग अकादमी
यह अकादमी सिर्फ छोटे बच्चो को ही नहीं बल्कि बड़े बच्चो को भी राइडिंग सिखाती है. यह अकादमी है रेस कोर्स रोड ,
सफदरजंग टॉम्ब के पीछे साथ ही यहाँ की फीस है 4500 रूपए है ( बच्चो के लिए ) और 9000 रूपए है ( बड़ों के लिए ) .
4. ऐस्पन राइडिंग एंड पोलो अकादमी
इस अकादमी में स्पोर्ट्स प्लेयर आरोन पाल सिंह राइडिंग सिखाते है साथ यहाँ पर दो टिमिंग्स है एक तो मॉर्निंग में दूसरा शाम
को. यह अकादमी है – प्लॉट 113/11 , विलेज धूलसिरस सेक्टर 24, द्वारका साथ ही यहाँ की फीस है 8000 रूपए पर महीना.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in