Holi Songs Playlist: एवरग्रीन गाने जो CELEBRATIONS मे भर देंगे मस्ती के रंग

Holi songs: होली पर सबसे जयादा बजाये जाने वाले सांग्स, इनपर डांस न किया तो क्या किया?
Holi songs: रंग, डांस, भांग,पानी और सबसे ज्यादा होली के गानों के बिना यह त्यौहार अधूरा सा लगता है। इस साल छोटी होली जिस दिन हम पूजा करते हैं 9 मार्च को, और बड़ी होली यानी रंगो वाली होली 10 मार्च 2020 को है, जिस दिन हम रंगो से खेलते हैं।
जब भी किसी फिल्म में होली का त्यौहार दिखाया जाता है तो उसमें होली का गाना ऐसा होता है जो होली के त्यौहार में रंग डाल देता है। बहुत सी पुरानी और नयी फिल्मों में होली के गाने फिल्माए गए हैं जैसे ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ,’जॉली एलएलबी 2′, मोहब्बतें, वक़्त आदि। होली के गानों पर चाहे वो बच्चे हो या बूढ़ें, बच्चे, औरत हो या आदमी, सभी इन गीतों पर थिरकते हैं।
आइये जानते हैं बॉलीवुड के वो सबसे पॉपुलर होली के गाने जिन पर आज भी सभी थिरकते हैं –
वर्ष 1937 में प्रथम महिला संगीतकार सरस्वती देवी ने फिल्म जीवन प्रभात के लिए “होली आई रे कान्हा” गाना गाया था।
अनिल विश्वास ने अंगुलीमाल फिल्म में एक होली गीत – आई आई बसंती बेला, मगन मन झूम रहा’
जोगन फिल्म का गीत – ” रंग डारो रे रसिया” का़फी हिट होली सांग हैं।
वर्ष 1959 में प्रदर्शित फिल्म नवरंग में होली का गीत – अरे जा रे हट नटखट
2000 में फिल्म मोहब्बतें – सोनी-सोनी अंखियों वाली होली
2003 में रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म बाग़बांन में अमिताभ बच्चन पर “होली खेले रघुवीरा अवध”
हेमा मालिनी पर फिल्माया गीत – “होली के दिन दिल खिल जाते हैं, दुश्मन भी गले मिल जाते हैं”
अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म सिलसिला – रंग बरसे भीगे चुनर वाली होली
वर्ष 1993 में अंग से अंग लगाना, हमें ऐसे रंग लगाना श्रोताओं के बीच का़फी लोकप्रिय हुआ था
वह पुरानी फ़िल्में जिनमे होली के गीत हुए थे मशहूर-
जीवन संध्या (1937), अंगुलीमाल, पूजा, होली (1940), आन (1942), लड़की (1943), मदर-इंडिया (1947), जोगन (1949), नवरंग (1949), कोहिनूर (1960), फागुन (1960), रंगोली (1962), फूल और पत्थर (1966), पराया धन (1971), फागुन (1973), आपकी क़सम (1973), शोले (1974), ज़िद (1976), आपबीती (1977), सिलसिला (1981), कामचोर (1981), धनवान ( 1982), होली (1987) आदि।
और पढ़ें: मार्च मे जन्में लोग क्यों होते है ‘Brutally Honest’? यहाँ जाने Fun Facts
आइये जानते है होली के सांग की हिट लिस्ट
सबसे ज्यादा फेमस सांग – बालम पिचकारी
बलम पिचकारी
मोहब्बतें का सांग
बद्री की दुलहनिआ
जॉली एल एल बी
छन्न के मोहल्ला सारा
वक़्त – डू मी ए फेवर
लहू मुँह लग गया