लाइफस्टाइल

Hindi Books for Beginners : हिंदी की इन किताबों से करें रीडिंग की शुरुआत, पढ़ना हो जाएगा आपका पसंदीदा काम

Hindi Books for Beginners : 5 किताबें जो Beginners को पढ़ने के लिए करती हैं प्रेरित, आज ही ले आएं घर


Highlights –
. हम में से बहुत लोग ऐसे हैं जो किताब पढ़ने के शौकीन होते हैं और वो किताब बहुत पढ़ते हैं ।
. बहुत ऐसे हैं जो पढ़ने का मन तो बना लेते हैं लेकिन उस निष्कर्ष तक पहुंच नहीं पाते कि आखिर शुरुआत कैसे करें।
Hindi Books for Beginners : हम में से बहुत लोग ऐसे हैं जो किताब पढ़ने के शौकीन होते हैं और वो किताब बहुत पढ़ते हैं । बहुत ऐसे हैं जो पढ़ने का मन तो बना लेते हैं लेकिन उस निष्कर्ष तक पहुँच नहीं पाते कि आखिर शुरुआत कैसे करें। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह उस किताब तक नहीं पहुंच पाते जहाँ से उन्हें रीडिंग की शुरुआत करनी चाहिए। जोश – जोश में कभी – कभार वो बड़े – बड़े लेखकों की, भारी – भरकम वर्तनी वाली किताबों से शुरुआत करते हैं
कुछ दिन तो उन्हें मजा आ रहा होता है लेकिन फिर कुछ समय बाद वह लेखक के शब्दों और अर्थ में फँस जाते हैं। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि जब आप रीडिंग की शुरुआत कर रहे हों तो ऐसे और ऐसी किताबों का चुनाव करें जो न ही सिर्फ पढ़ने में सरल हो बल्कि आपको आगे और अधिक किताबें पढ़ने को लिए उत्सुक करें।
जीवन में हम एक बार तो कोई – न – कोई किताब पढ़ने के बारे में जरूर सोचते हैं। किताब चाहे किसी भी भाषा की हो उसे पढ़ना और उसकी कहानी और किरदारों के साथ घुल – मिल जाना बहुत आम बात है।अगर आप भी ऐसा सोचते हैं लेकिन आप अब तक किस किताब को शुरूआती रीडिंग के लिए चुनें यह सोच पाने में सफल नहीं हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद से निष्कर्ष तक पहुँच सकते हैं।

दोपहरी – पंकज कपूर

पंकज कपूर हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्माता हैं। उनकी फिल्में समाज में हमेशा एक उदाहरण सेट करती हैं। लेकिन आप में से बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि पंकज कपूर एक अच्छे फिल्म निर्माता होने के साथ – साथ एक अच्छे लेखक भी हैं। अगर आप हिंदी की किताब पढ़ने की शुरुआत करना चाहते हैं तो पंकज कपूर की किताब दोपहरी से कर सकते हैं। इस किताब की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मात्र 91 पन्नों की किताब है जो शुरुआत रीडर्स के लिए बहुत अच्छी बात है। इसकी कहानी आपको काफी रिलेटेबल लगने वाली है।
कहानी है अम्मा बी की जो लखनऊ में अपनी हवेली में अकेली रहती हैं। लेकिन उनकी हवेली में रोज़ दोपहर 3 बजे उन्हें कुछ आवाजें सुनाई पड़ती हैं और इसलिए वह वृद्धाश्रम जाने के बारे में सोचने लगती हैं।
लेकिन जाने से पहले अम्मा बी अपनी हवेली किसी भरोसेमंद आदमी के हाथों छोड़कर जाना चाहती है। इसी बीच उनकी मुलाकात सबीहा से होती है जो उनके जीवन में नई उम्मीद और खुशी लेकर आती है। आपको कहानी के सार से ही पता लग गया होगा कि किताब कितनी इंट्रेस्टिंग होगी। तो इंतज़ार मत करिये पंकज कपूर की दोपहरी से अपने हिंदी पढ़ने की शुरुआत करिये।
ये किताब आप यहाँ खरीद सकते हैं – https://www.urdubazaar.in/products/dopehri?_pos=1&_sid=7743bece9&_ss=r

गोदान – मुंशी प्रेमचंद

अगर हिंदी उपन्यासों की बात की जाए तो मुंशी प्रेमचंद का नाम सबसे पहले आता है। मुंशी प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट की उपाधि दी गई है। अगर आप हिंदी पढ़ने की शुरुआत करना  चाहते हैं तो मुंशी प्रेमचंद की गोदान से आप शुरू कर सकते हैं। प्रेमचंद की किताबें न ही सिर्फ बिगिनर्स के लिए एक अच्छी शुरुआत है बल्कि प्रेमचंद की इस किताब से सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने का एक ज़रिया है। गोदान प्रेमचंद की सबसे अहम कृतियों में से एक माना जाता है। तो अगर आप हिंदी की किताबें पढ़ने की शुरुआत कर रहे हैं तो प्रेमचंद की गोदन से शुरुआत जरूर करें।
ये किताब आप यहाँ खरीद सकते हैं – https://www.urdubazaar.in/products/godan?_pos=1&_sid=2c41416e8&_ss=r

बोलना ही है – रवीश कुमार

रेमन – मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजे जाने वाले पत्रकार रवीश कुमार को कौन नहीं जानता। रवीश कुमार की किताब है बोलना ही है। यह किताब इस बात की जांच करती है कि पिछले कुछ वर्षों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्र किस रूप से प्रभावित एवं बाधित हुई है। कैसे जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और नेता लोगों को बेवकूफ बना कर लोकतंत्र के अंत की तरफ हमें धकेल रहे हैं। हिंदी प्रकाशित होने से पहले यह किताब कन्नड़, मराठी और अंग्रेजी में प्रकाशित हो चुकी है।आप इस किताब को पढ़ने के लिए चुन सकते हैं।

आषाढ़ का एक दिन – मोहन राकेश

मोहन राकेश एक प्रसिद्ध नाटककार हैं । वह अपने अनूठे अंदाज और आधुनिकतावादी सोच के लिए जाने जाते हैं। मोहन राकेश की सोच और उनका नेतृत्व उनके कामों में हमेशा झलकता है। उनकी कहानियाँ पाठक को बांध के रखती है। मोहन राकेश ने बहुत सारी रचनाएं की हैं लेकिन आषाढ़ का एक दिन उनकी सबसे उत्तम रचना में से एक है। अगर आप हिंदी की किताबों में अपना मन लगाना चाहते हैं तो शुरुआत इस किताब से जरूर करें।
ये किताब आप यहाँ पढ़ सकते हैं –
तमस – भीष्म साहनी
तमस, भीष्म साहनी की मौलिक रचनाओं में से एक है। देखा जाए तो तमस केवल पांच दिनों की कहानी है लेकिन सिर्फ पांच दिनों की इस कहानी में भीष्म साहनी दहशत में डूबे पांच दिनों का वर्णन इस तरीके से करते हैं कि पाठक एक ही सांस में पूरी किताब पढ़ लेता है। यह किताब किताब पढ़ने वालों की शुरूआत करने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह किताब आप यहाँ पढ़ सकते हैं –  https://www.urdubazaar.in/products/tamas-book?_pos=1&_sid=1f9a8c7d6&_ss=r

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button