विंडोज फोन के लिए हाइक का तोफा !
सोशल नेटवर्किंग एप्प हाईक ने विंडोज फोन के लिए अपना नया वर्जन लॉन्च किया है। हाईक एक मैसेजिंग एप्प है। कंपनी के संस्थापक केविन भारती मित्तल ने कहा कि हमारे विंडोज फोन ग्राहकों को हाइक का नया संस्करण काफी पसंद आयेगा।
आपको बता दें वर्तमान में हाइक के दूसरे बड़े यूजर विंडोज फोन उपभोक्ता हैं। मित्तल ने कहा कि “हमें मालूम है कि विडोंज ग्राहक हाइक के नए वर्जन को लेकर अच्छे-खासे उत्साहित होंगे और हमें भी यह सेवा उनको प्रदान करने में काफी खुशी महसूस हो रही है।”
उन्होंने कहा कि “हाइक का ये नया वर्जन 100 एमबी तक के पीडीएफ, जिप, एपीके, एमपी3, ऑडियो, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल व पावर प्वाइंट फाइलों को शेयर कर सकता है। इसके अलावा इस पर 500 लोगों का सोशल ग्रुप बना सकते हैं, वही इसमें ग्रुप एवं पर्सनल मैसेज को म्यूट करने की भी सुविधा है।”