28 साल की हुई यह स्टाइलिश “Heropanti Girl”
अपने स्टाइलिश लुक्स और अदाओं से जीता सबका दिल
बॉलीवुड की सबसे प्यारी और इस साल की स्टाइलिश आइकॉन कृति सनोन का आज है 28 व बर्थडे. कृति सनोन ने अपनी फिल्मो से ज्यादा लोगो को अपने लुक्स और अपनी मुस्कराहट से दीवाना बनाया हुआ है. यही वजह है की इस साल का आईफा स्टाइलिश आइकॉन अवार्ड कृति सनोन को दिया गया है.
कृति ने वैसे तो अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मो से की थी . जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया बॉलीवुड में उनकी फिल्म हीरोपंती रही जिसमे वो टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आयी थी. उसके बाद उन्होंने दिलवाले और बरैली की बर्फी जैसी फिल्मो भी काम किया है.
जानते है कृति सनोन से जुडी यह कुछ ख़ास बातें:
1. कृति सनोन ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है जो की आर.क पुरम में है.
2. कृति ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा, उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में टेक्नोलॉजी के बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी को पूरा किया.
3. कृति ने साउथ के हीरो महेश बाबू के साथ ‘नेनोकाडाइन’ नामक एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में अपनी पहली फिल्म की शुरुआत की थी. जिसमे उन दोनों की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था.
4. कृति की एक छोटी बहन है नुपुर सनोन जिसे कृति काफी क्लोज है.
5. कृति सनोन को मूवीज देखना, खाना बनना और मैडिटेशन करना बहुत पसंद है जिसके लिए वो समय भी निकालती है.
6. कृति को छुट्टिया बिताना सन किस्ड लैंड और गोवा बीच काफी पसंद है.
7. कृति सनोन की हाइट पांच फुट और आठ इंच है.
8. कृति अपने फिगर की वजह से बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हॉट न स्टाइलिश मानी जाती है.
यह है बर्थडे गर्ल कृति सनोन से जुडी कुछ ख़ास बातें. साथ ही कृति सनोन को विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in