यहाँ आप मात्र 100 रूपए में खा सकते है कुछ भी , जाने कैसे
जाने यह बेस्ट 4 जगह जहाँ आप 100 रूपए में कुछ भी खा सकते है
ज्यादातर लोगो के दो शॉक होते है पहला शॉपिंग दूसरा खाना। अगर कम बजेट मेंआपको बहुत कुछ खाने को मिल जाये तो आपकी बल्ले बल्ले हो गयी. अगर आप सच में फूडी है तो आपका या जाना तो बनता है बॉस. आज मै आपको बताउंगी उन जगह के बारे में जहाँ आप कम पैसो में कुछ भी खा सकते है. जी हाँ यह जगह है गुरुग्राम में जहाँ आपको सिर्फ 100 में मिलेगा यह सब कुछ खाने को.

यह है वो 4 बेस्ट जगह जहाँ आप 100 रूपए में कुछ भी खा सकते है:
1 . उर्वशी फ़ूड
यह रेस्टोरेंट सुबह ही खुल जाता है जहाँ आपको बहुत स्वादिष्ट खाने को मिलेगा आलू का परांठा। अगर अपने सुबह का नाश्ता स्किप कर दिया है तो आप यहाँ आकर उर्वशी फ़ूड के बहुत ही स्वादिष्ट आलू के पराँठे वो भी चटनी के साथ. जिसमे आपको बिलकुल घर जैसा ही टेस्ट आएगा। यहाँ आपको एक पराँठा 40 रूपए का मिलेगा। साथ ही यह जगह है 26/2 सुभाष हाउस , अपोजिट पंजाब नेशनल बैंक , सुखराली , गुरुग्राम।
2 . के डी एच
ठन्डे मौसम में चाय और समोसा खाने का एक अलग ही मजा है. ऐसे में अगर आपको सर्दिओ के मौसम को समोसे के साथ एन्जॉय करना है तो आप यहाँ जरुर आ सकते है. यहाँ आपको टेस्टी समोसा चाट खाने को मिलेगा साथ में हरी चटनी। यहाँ पर समोसा चाट एक प्लेट 30 रूपए में मिलती है. यह जगह अपोजिट नई कॉलोनी पोस्ट ऑफिस , सेक्टर 7 , गुरुग्राम में है.
यहाँ भी पढ़े : गुरुग्राम स्पेशल : फ़ूड और म्यूजिक दीवानों के लिए है यह पांच जगहे!
3 . सिक्किम फ़ास्ट फ़ूड
यहाँ आपको मिलेगा बेहद स्वादिष्ट नूडल्स खाने को वो भी खूब सारे वेजटेबल्स और रेड चिल्ली सॉस के साथ. यहां आपको 90 रूपए में फुल्ल प्लेट खाने को मिलेगी। यह जगह है बी ब्लॉक मार्किट , सेक्टर 15 , पार्ट -2 , गुरुग्राम।
4 . बर्गर पॉइंट
वैसे आमतौर पर होता है की कभी आपको ऑफिस में भूक लगती है तो आप बहार से कुछ खाने को मानेगा लेते है. यहाँ आप कम पैसो में भी बहुत कुछ खा सकते है वो भी अच्छा क्वालिटी में जैसे बर्गर और पिज़्ज़ा यह सब आपको यहाँ 90 रूपए में खाना को मिलेगा। यह जगह है बर्गर पॉइंट ,एस एफ 27 , गैलरिया मार्किट , डी एल एफ फेज 4 , गुरुग्राम।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in