आज है पी.एम मोदी का 68 वा जन्मदिन , यहाँ देखे unseen pictures
जाने पी.एम मोदी की जिंदगी से जुड़ी यह कुछ ख़ास बातें
आज है देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का 68वा जन्मदिन.इस ख़ास मौके पर पी. एम मोदी अपना जन्मदिन काशी में स्कूल के बच्चो की साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे साथ इस बार देश के प्रधान मंत्री उन बच्चो को तोहफा भी देंगे। इसके अलावा पी.एम मोदी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे. जहाँ यू.पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी उनके साथ रहेंगे.
आज पी.एम मोदी अपने जन्मदिन पर अपने शहर वाराणसी जाएंगे. जहाँ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से डीएलडल्ब्यू परिसर से बात करेंगे और उन्हें कई करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे .काशी में एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करने सीधे नरुर गांव जाएंगे. इस स्कूल को गैर लाभकारी संगठन, रूम टू रीड से सहायता प्राप्त होती है.

साथ ही वही देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को आज सभी ट्वीट कर के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये दे रहे जिनमे बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने उनको ट्वीट कर के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
यहाँ जानते है पी। एम मोदी से जुड़ी यह कुछ ख़ास बातें :
1. पी.एम मोदी का शुरू से सपना था की वो आर्मी ज्वाइन कर के देश की सेवा करे. जिसके लिए वो जामनगर के पास स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहते थे. लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया.
2.अपने करियर को बनाने के लिए पी.एम मोदी ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था इस बीच उन्होंने हिमालय का दौरा किया जिसके बाद वो 2 साल तक योगिक साधु के साथ एक सन्यासी के रूप में बिताया.
3 .गुजरात में वडनगर रेलवे स्टेशन पर नरेंद्र मोदी के पिता की चाय-स्टॉल थी और नरेंद्र मोदी अक्सर स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद करते थे.
यहाँ भी पढ़े : मां का आर्शीवाद जीवन जीने की जड़ी बूटी है- पीएम मोदी
4. 1987 में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने बीजेपी ज्वाइन की , उसी वर्ष बीजेपी ने अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव जीता.
5 .उन्होंने इमेज मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन की पढ़ाई के लिए अमेरिका में तीन महीने का कोर्स किया.
6 . राष्ट्रपति ओबामा के बाद, नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दुनिया के सबसे अधिक पॉपुलर नेता हैं, जिनके 14 मिलियन से भी जयादा फ्लॉवर्स है.
तो यह है देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से जुडी कुछ खास बातें। इसी के साथ पीएम मोदी जी को 68वे जन्मदिन की हार्दिक
शुभकामनाएं.