क्या आपने देखा असिन की शादी का कार्ड ?
टॉलीवुड से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी असिन, माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, यह खबर तो हमने आपको पहले दे ही दी थी। आज हम आपको दिखा रहे हैं असिन की शादी का वायरल हुआ कार्ड।
फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी का यह कार्ड काफी वायरल हो रहा है।
बता दें, शादी एनएच-8 पर मौजूद एक होटल में होगी। शादी के अगले दिन ही शहर के वेस्ट इंड ग्रीन्स में रिसेप्शन पॉर्टी भी रखी गई है।
बॉलीवुड में असिन ने जितना भी काम किया है वो सिर्फ सुपरस्टार्स के साथ किया है, फिर चाहे दंबग खान हो या फिर आमिर खान। असिन ने जिस-जिस फिल्मों में काम करा है वे सब सुपरहिट रही हैं।