‘हेरी पॉटर’ के प्रोफेसर सेवेरस स्नेप का हुआ निधन
हॉलीवुड़ फिल्म के मशहूर कलाकार ‘ऐलन रिकमेन’ का गुरुवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। गौरतलब है की ऐलन रिकमेन कैन्सर से पीड़ित थे। जिस करण उनका निधन हो गया और उनके निधन के समय उनका परिवार और खास दोस्त वहां मौजूद थे।
ऐलन रिकमेन ने हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘हेरी पॉटर’ में प्रोफेसर सेवेरस स्नेप की भूमिका निभाई थी। सन् 2007 में ‘स्वीनी टोड: द डेमन बार्बर ऑफ फ्लीट स्ट्रीट’ नाम की फिल्म में ऐलन रिकमेन ने ‘जज टरपिन’ का किरदार निभाया जो काफी चर्चित रहा। ऐलन रिकमेन को पर्दे पर सबसे ज्यादा खलनायक की भूमिका निभाते हुए देखा गया।
आपको बता दे इस साल अप्रैल में ऐलन की ‘आई इन दि स्काई’ नाम की फिल्म आने वाली है। जिसमें उनके साथ हेलन मिर्रेन नजर आने आयेंगी।