लेटेस्ट

आज़ादी के साथ रक्षा बंधन पर अपने भाइयो को दे यह ख़ास मैसेज

इस समय पर बाँधे अपने भाई को राखी


जहाँ एक तरफ पूरा देश भारत कि आज़ादी का जश्न मनाएगा वही दूसरी ओर पूरे भारत में रक्षा बंधन का त्यौहार भी मनाया जायेगा.यह त्यौहार भाई – बहन के लिए सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बाँधती है और यह वादा लेती है की वो उसकी हमेशा रक्षा करेगा. भाई – बहन का रिश्ता होता ही बेहद ख़ास है जो बचपन से आपके साथ लड़ेगा,गुस्सा भी करेगा लेकिन आपको हर मुसीबत से बाहर भी वही निकालेगा  . क्योंकि वो सिर्फ आपका भाई ही नहीं आपका दोस्त भी होता है इसलिए इस रक्षा बंधन आप अपने भाई को दे यह ख़ास मैसेज

 रक्षा बंधन पर दे अपने भाई को यह ख़ास मैसेज : 

1. हर पल हो तेरे लिए लक्की

बीवी न हो तेरी बिलकुल शक्की

और अपनी बॉन्डिंग यूँ ही रहे पक्की

हैप्पी रक्षा बंधन !

2.करते है बातें आपस  में खरी- खरी

हमने कभी एक दुसरे की एक न सुनी

फिर भी रहती है फ़िक्र तेरी हर घड़ी

हैप्पी रक्षा बंधन !

3.मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू

मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू

और मेरे खुशियों की दस्तक भी तू !

हैप्पी रक्षा  बंधन !

4. साथ रहकर तेरा झगड़ा कभी थमा नहीं

किसी भी बात को लेकर तुझसे कोई गिला नहीं

है तू मुझे बहुत प्यारा ,कोई तुझे रेप्लस नहीं कर सकता

हैप्पी रक्षा बंधन !

5. मेरी राखी की कलाई तू

मेरे खर्चो की भरपाई तू

बस तेरा ही ध्यान है आता

हैप्पी रक्षा बंधन !

6. खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,

तेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहन का प्यार मिले.

हैप्पी रक्षा बंधन !

7.आया राखी का त्यौहार ,

छाई खुशियों की बहार ,

एक रेशम की डोरी से बाँधा ,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार

8. ये लम्हा कुछ ख़ास है ,

बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,

तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

राखी बांधने का यह है सही मुहूर्त

इस बार रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05.54 – शाम 05.59 मिनट तक.इस समय पर राखी बांधने का विशेष फल मिलेगा.वही दोपहर 02:03 – 03:41 बजे तक राखी ना बांधें.

Read More:- 22वीं पुण्यतिथि स्पेशल  -कैसे बने गुलशन कुमार ‘कैसेट किंग’? 

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button