हैप्पी बर्थडे- राजेश खन्ना
आज यानी 29 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन है। राजेश खन्ना एक अच्छे अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रह चुके थे। उनका असली नाम जतिन अरोड़ा था, लेकिन उनके फैंस उन्हें ’काका’ के नाम से पुकारा करते थे।
जन्म-
भारतीय जगत के इस सुपरस्टार का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था और मृत्यु 18 जुलाई 2012 को। राजेश खन्ना के माता-पिता 1947 विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर अमृतसर में बस गए थे, खन्ना दंपति जो कि राजेश के रिश्तेदार थे उन्होंने उसे गोद लिया और पढ़ाया लिखाया।
फिल्मी करियर के अनछुए पहलू-
राजेश खन्ना को बचपन से ही फिल्मों और अभिनय में दिलचस्पी थी, शायद यही कारण है कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाये जाने का।
राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरूआत सन् 1966 में चेतन आनंद की फिल्म आखिरी खत से की थी। 1966 से 1969 तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए ‘काका’ ने काफी मेहनत की। उनकी किस्मत का सितारा बुलंद हुआ निर्माता-निर्देशक शक्ति सामंत की क्लासिकल फिल्म ‘आराधना’ से, जिसके द्धारा रोजेश खन्ना ने एक स्टार के रूप में फिल्मी जगत में अपनी जगह बनाई।
आराधना फिल्म से हमारे काका की छवि एक रोमांटिक अभिनेता के रूप में उभरी।