लेटेस्ट

Happy Birthday Gulzar: अपने शब्दों से हिंदी सिनेमा में दिया बड़ा योगदान 

Happy Birthday Gulzar: यह है गुलज़ार द्वारा लिखी गई बेहतरीन कविताएँ


जिन्होंने अपने खूबसूरत अल्फाज़ो से गीतों को कर दिया गुलज़ार, आज है उन्ही गीतकार गुलज़ार साहब का 88 वा जन्मदिन. गुलज़ार एक अच्छे गीतकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म निर्देशक भी है.उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना बड़ा योगदान दिया है. गुलज़ार ने अपने करियर में बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ दिल को छूने वाली ऐसे कविताएं और गाने लिखे है, जिन्हें सुनकर आप कहीं खो से जाते हैं. आज उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम आपको उनके द्वारा लिखी गयी ख़ास कविताओँ के बारे में बताएँगे

यह है गुलज़ार साहब द्वारा लिखी गई बेहतरीन कविताएँ 

1.  “किताबें”
किताबें झाँकती हैं बंद आलमारी के शीशों से,
बड़ी हसरत से तकती हैं।
महीनों अब मुलाकातें नहीं होतीं,
जो शामें इन की सोहबत में कटा करती थीं।
अब अक्सर।

2.“रात चाँद और मैं”

उस रात बहुत सन्नाटा था
उस रात बहुत खामोशी थी
साया था कोई ना सरगोशी
आहट थी ना जुम्बिश थी कोई
आँख देर तलक उस रात मगर
बस इक मकान की दूसरी मंजिल पर
इक रोशन खिड़की और इक चाँद फलक पर
इक दूजे को टिकटिकी बांधे तकते रहे
रात चाँद और मैं तीनो ही बंजारे हैं

3. “खुदा”
पूरे का पूरा आकाश घुमा कर बाज़ी देखी मैंने
काले घर में सूरज रख के,
तुमने शायद सोचा था, मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे,
मैंने एक चिराग़ जला कर,
अपना रस्ता खोल लिया

4. इक इमारत!
इक इमारत
है सराय शायद,
जो मेरे सर में बसी है.
सीढ़ियाँ चढ़ते-उतरते हुए जूतों की धमक,
बजती है सर में.

Read More: बर्थडे स्पेशल – #Happy Birthday Saif Ali Khan

5.वक़्त को आते न जाते न गुजरते देखा,
न उतरते हुए देखा कभी इलहाम की सूरत,
जमा होते हुए एक जगह मगर देखा है.
शायद आया था वो ख़्वाब से दबे पांव ही,
और जब आया ख़्यालों को एहसास न था.

गुलज़ार साहब ने अपने करियर की शुरुआत एस.डी बर्मन के साथ एक लीरिक्स राइटर के तौर पर की थी. इस दौरान गुलजार साहब को कई बार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इनमें ऑस्कर, ग्रैमी, पद्म भूषण और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं. गुलजार साहब को न केवल उनके लिखे गानों के लिए बल्कि उनकी शायरी के लिए भी खूब जाना जाता है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button