हेप्पी बर्थ डे… गोविंदा !
काफी अरसे से हमारे दिलों पर राज कर रहे गोविंदा का आज 53 जन्मदिवस है। उनका जन्म 21 दिसम्बर 1963 को मुंबई में हुआ था। गोविंदा ने कॉमेडी और डांस स्टाइल से बॉलीवुड में एक नई शुरुआत की थी। गोविंदा शुरू से ही अपने हुनर से लोगों के दिलो पर राज करते हुए आये हैं, उनकी हर अदा पर लोगो के दिलों को छू जाती है, चाहे वो डांस हो, कॉमेडी हो या फिर एक्शन।
कॉमेडियन स्टार गोविंदा के जन्मदिन पर आज हम आपके लिए उनसे जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां आपको देंगे जो शायद ही आप जानते हों।
तो आइये जानते है गोविंदा के बारे में कुछ रोचक जानकारियां..
- गोविंदा छह भाई-बहनों में से सबसे छोटे है और उन्हें प्यार से ची-ची बुलाया जाता है।
- गोविंदा को फिल्मों में आने का सुझाव उनके पिताजी ने दिया था।
- गोविंदा ने अपनी दूसरी फिल्म लव 86 की शुटिंग जून 1985 में की थी, और जुलाई महिने के बीच तक उन्होंने लगभग 40 फिल्में साइन कर ली थी।
- गोविंदा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में की, और तब से ले कर अब तक वो 165 फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।
- अपने करियर में गोविंदा ने यूं तो कई डबल रोल किए हैं, लेकिन फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में उन्होंने अपने ही खुद के छः रोल निभाए थे।