बिग बॉस के घर से बाहर हुई जिजल ठकराल !
रियलटी शो ‘बिग बॉस 9’ की वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी जिजेल ठकराल रविवार रात को बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। जिजेल ने लगभग तीन सप्ताह पहले ही बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी बन कर घर में प्रवेश किया था।
शो में इस हफ्ते उनके साथ नॉमिनेटिड सदस्य थे सुयश राय, रॉशेल राव, प्रिया मलिक और मंदना करीमी। जिजेल ठकराल इन सब प्रतिभागी से बाद में आई घर की सदस्य थीं, यह शायद कारण हो सकता है दर्शकों के दिल में जगह न बनने का।
आपको बता दें, जिजेल ठकराल जल्द ही ‘मस्तीजादे’ और ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में देखा जा सकता है। वहीं इसके साथ जिजेल पूर्व किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं।