घर आए गणपति , जाने क्यों हर साल मनाई जाती है गणेश चतुर्थी
इस गणेश चतुर्थी पर होगी आपकी सभी मनोकामना पूरी
आज पूरा देश गणेश चतुर्थी को बहुत ही धूम धाम से मना रहा है. हर घर में आज गणपति जी का उद्यापन किया जा रहा है और उनकी पूजा की जा रही है . साथ ही इस दिन ही बुद्धि, समृद्धि भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस पर्व को देश भर में खास तौर से महाराष्ट्र प्रदेश में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. दस दिन तक चलने वाला यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है.
जाने क्यों हर साल इस ख़ास तरीके से मनाई जाती है गणेश चतुर्थी
अगर आपको यह बात नहीं पता तो हिंदू धर्म में पांच सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले भगवानों में से एक गणेश जी भी हैं. जिन्हे दिवाली पर लक्ष्मी माँ के साथ भी पूजा जाता है. गणेश जी की पूजा सभी घर में सुख शान्ति , पढ़ाई, ज्ञान, धन लाभ और अच्छी सेहत के लिए भी करते है. साथ ही कोई भी पूजा, हवन या मांगलिक कार्य उनकी पूजा के बिना अधूरा है. हिन्दुओं में गणेश वंदना के साथ ही किसी नए काम की शुरुआत होती है. यही वजह है कि गणेश चतुर्थी यानी कि भगवान गणेश के जन्मदिन को इतने ख़ास तरीके से मनाया जाता है।
यहाँ भी पढ़े : जाने गणेश भगवान के किस रुप से मिलती है सुख-समृद्धि
अब जाने क्या करे की इस गणेश चतुर्थी पर हो आपकी सभ मनोकामना पूरी
सबसे पहले आप मंदिर को पूरा साफ़ सुथरा रखे फिर गणपति जी की स्थापना करे. उसके बाद दिया जलाकर उनकी पूजा कर्रे उनका ध्यान करे. गणपति को पंचामृत यानी दूध, दही, घी, शहद और चीनी को मिलाकर और शुद्ध जल से उनको स्नान कराएं. उनको नए वस्त्र पहनाए उसके बाद गणपति जी को सिंदूर, चंदन, फूल और फूलों की माला अर्पित करें. उनको मोदक , गुड़ , फल से भोग लगाए।
यह सब कुछ करने के बाद गणपति जी के सामने हाथ जोड़ आकर सभी भूल चूक के लिए माफ़ी मांगे। इसी तरह से गणपति बप्पा आपकी हर मनोकामनापूरी करेंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in