मार्च से हर फोन में होगा पैनिक बटन
महिलाओं के साथ आए दिन कोई न कोई छेड़खानी और बलात्कार जैसे घटनाओं की खबरें आती ही रहती हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए और महिला सुरक्षा को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने “पैनिक बटन” लाने की योजना बना रही है।
मुसीबत के समय महिला अपने मोबाइल में पैनिक बटन यानी 9 को कुछ देर तक दबाये रखेंगी तो सीधा एक एसएमएस नजदीकी पुलिस और उनके 9 फोन में सेव रिश्तेदारों के पास पहुंच जाएगा। ये 9 लोग कौन होंगे, इसे वह खुद तभी तय कर सकेंगी। उस एसएमएस से महिला की लोकेशन खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी।
यह सुविधा मार्च से हर फोन में दी जाएगी। इससे पहले मोबाइल एप्प के जरिए इसका इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.com