फ्रीडम 251- सिर्फ कीमत ही नही लुक में भी है खास!
फ्रीडम 251…. जैसा नाम.. उतनी ही कीमत। मात्र 251 रुपए का यह स्मार्टफोन देश का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। सिर्फ कीमत ही नही, बल्कि इसका लुक भी इस फोन को खास बनाता है। जी हां, फ्रीडम 251 देखने मे बिल्कुल आईफोन की तरह लगता है।
फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट से इसे बुक करा सकते हैं, बुकिंग आज यानि 18 फरवरी सुबह 6 बजे से 21 फरवरी रात 8 बजे तक करवा सकते हैं।
सबसे सस्ता स्मार्टफोन नोएडा की रिंगिंग बेल कंपनी ने बनाया है। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया की इस स्मार्टफोन को मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के तहत बनाया गया है।
फ़ोन में स्वच्छ भारत, वुमन सेफ़्टी, व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्वीटर जैसे एप्प पहले से ही इनस्टॉल होंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in