विदेश

फ्रांस की अदालत ने बुर्कीनी पर लगे बैन को हटाया

फ्रांस की उच्चतम अदालत ने वीलनव लूबे शहर में मुस्लिम महिलाओं के पूरे शरीर को ढकने वाले स्विमसूट यानी बुर्कीनी पहनने पर लगे बैन को खारिज कर हटा दिया है। इससे बाकि शहरों में लगा बैन भी हट जाएगा।

dfgdfgdfgdfgdf

एक तरफ बिकनी पहनी महिला और दूसरी तरफ बुर्कीनी पहनी महिला

काउंसिल ऑफ स्टेट ने लीग ऑफ ह्यूमन राइट्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, विलनव लूबे में बुर्कीनी पर लगा बैन व्यक्तिगत आजादी, विचारों की आजादी और बेरोकटोक आने और जाने के अधिकार का गंभीर और साफ़ तौर पर उल्लंघन है।

वहीं, कोर्ट के इस फैसले के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा है कि इस पर बहस अभी खत्म नहीं हुई है। यह पहनावा इस्लामवाद और पिछड़ापन का प्रतीक है। फ्रांस को एक एक अधुनिक और धर्मनिरपेक्ष इस्लाम की जरूरत है न कि विचारों के साथ टकराव करने वाली बुर्कीनी ड्रेस की।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button