फोर्ब्स की सालाना लिस्ट निकली, 45 भारतीयों ने बनाई जगह!
फोर्ब्स ने अपनी सालाना लिस्ट में 30 साल से कम उम्र के सफल व्यक्तियों की लिस्ट निकाली है, जिसमें 45 भारतीय और भारतीय मूल के लोगों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बिल्कुल नई परिस्थितियां तैयार की हैं।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में 600 पुरुष-महिलाएं शामिल हैं, जो अमेरिका के यंग एंटरप्रेन्योर्स और क्रिएटिव लीडर्स हैं। यह लीडर्स कंज्यूमर टेक्नॉलजी, एजुकेशन, मीडिया, मैन्यूफैक्चरिंग, इंडस्ट्री, लॉ एंड पॉलिसी, साइंस और आर्ट्स जैसी फील्ड से जुड़े हैं।
आपको बता दें, फोर्ब्स की यह 5वीं सालाना लिस्ट है।
कौन-कौन है लिस्ट में…
- 22 साल के OYO रूम्स के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल।
- Sprig के को-फाउंडर 28 साल के गगन बियाणी और नीरज बेरी।
- Google X की 25 साल की करिश्मा शाह।
- इंडस्ट्री सेक्टर से 27 साल की नीला।
- विकिंग ग्लोबल इन्वेस्टर्स में इन्वेस्टमेंट 29 साल की दिव्या.
- 29 साल के विकास पटेल हेज फंड मिलेनियम मैनेजमेंट के सीनियर एनालिस्ट।
- 29 साल के ही नील राय कैक्सटन एसोसिएट्स में इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट।
- 27 साल की कैनेडियन आर्टिस्ट लिली सिंह राइटर और कॉमेडियन हैं।