राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में आये दो ट्रक पत्थर
अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है | विश्व हिन्दू परिषद ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पत्थरों से लदे हुए दो ट्रक मंगाए है जिसे देखकर जिला पुलिस सतर्क हो गयी है |
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया की अयोध्या में दो ट्रकों से पत्थर उतारे गये हैं और महंत नृत्य दास की ओर से ‘शिलापूजन’ भी किया गया है| महंत नृत्य दास ने कहा कि अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का वक्त आ गया है, अब पत्थरों का पहुंचना जारी रहेगा| राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की देश भर में भव्य तैयारी चल रही है और जल्दी ही मंदिर बनायेंगे|
विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय पर पत्थरों के पहुंचने पर, फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि पत्थर लाये गए हैं और ये एक निजी आवास में रखे गए हैं, लेकिन इससे अगर किसी भी तरह की शांति भंग होती है या सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है, तो हम अवश्य कार्यवाही करेंगे |
info@oneworldnews.com
For construction of the temple in Ayodhya came two truck stones