भारत

भारतीय इतिहास में पहली बार पीएनबी को हुआ इतना बड़ा नुकसान

सार्वजनिक क्षेत्र के जाने-माने बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। साल की पहले तिमाही जनवरी-मार्च के महीने में बैंक को 5,367 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है।

भारतीय इतिहास के बैंकिग क्षेत्र में यह अब तक सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है। जबकि बीते साल बैंक को इसी तिमाही में 306 करोड़ का फायदा हुआ था।

PNB-EP

पंजाब नेशनल बैंक को नुकसान

नुकसान के पीछे सबसे बड़ी वजह एनपीए के लिए प्रोवजनिंग में इजाफा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल पीएनबी की प्रोवजनिंग मार्च में तीन गुना बढ़कर 10,485 करोड़ रूपए कर दी गई थी। जबकि बीते साल यह सिर्फ 3834 करोड़ रूपए थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button