देखिए… फितूर का फर्स्ट लुक!
निर्देशक अभिषेक कपूर की आने वाली फिल्म फितूर का फर्स्ट लूक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी। फितूर की कहानी चार्ल्स डिकेन के उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स पर आधारित है। इस लव स्टोरी में अदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ लीड रोल निभाते दिखेंगे।
फितूर की शूटिंग कश्मीर की सुंदर वादियों में की गई है, इसके फर्स्ट लुक में भी कश्मीर की सर्द शाम को दिखाया गया है, जिसमें कैटरीना सफेद रंग की पोशाक पहने टूटे पुल पर अकेली खड़ी हुई हैं। हालांकि उनके चेहरे को इस पोस्टर में नहीं दिखाया गया सिर्फ बैक लुक ही पोस्टर में दिखाया गया है।
इस पोस्टर पर लिख है “ये इश्क नहीं आसान”।
निर्देशक अभिषेक ने फितूर का पहला पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “हमारे लिए यह वर्ष उत्तम है और 2016 आने से पहले हमारे प्यार के श्रम ‘फितूर’ का छोटा सा परिचय।”