अब एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर बनेगी बायोपिक
भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्ममेकर प्रमोद गोरे इस बायोपिक को बना रहे हैं। खबर है कि लीड रोल में इरफान खान को साइन किया जाएगा।

पिछले दिनों प्रमोद गोरे कलाम के जीवन से जुड़ी बातें जानने के लिए एपीजे कलाम के घर रामेश्वररम गए थे। खबरों की माने तो इस फिल्म का नाम ‘एपीजे’ होगा और इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।
मराठी फिल्ममेकर प्रमोद गोरे ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। उन्होने कहा ‘एपीजे कलाम जी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है, वो हम सभी के लिए एक प्रेरणा के समान हैं।