लाइफस्टाइल

Festive Vibes 2022 : त्योहार के मौसम में घर में लाएं इस तरह से रौनक, बदल जाएगी तकदीर

Festive Vibes 2022 : त्योहार के मौसम में रखें अपने घर का यूँ ध्यान, परिवार में आएंगी खुशियाँ


Highlights –

. देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है।

. सामने त्योहार ही त्योहार हैं और ज़ाहिर सी बात है मामले बढ़ने से प्रतिबंध लगने के भी चांसेस बढ़ सकते हैं।

. ऐसे में हमें अपने माइंड को थोड़ा शांत रखना जरूरी है।

Festive Vibes कोरोना ने जीवन के रफ्तार पर एक तरह से दो – तीन सालों से जो ब्रेक लगाया है इससे काफी हद तक असर त्योहारों पर भी पड़ा है। कुछ समय से ज़िंदगी फिर से पटरी पर आई है और अब ऐसा लगता है मानो सब कुछ पहले की तरह ही होने वाला है।

लेकिन अभी भी सारी परेशानियाँ पूरी तरह से गई नहीं है। ऐसे वक्त में जबकि सब कुछ ठहरा हुआ सा लग रहा है तो अपनी ज़िंदगी को पुराने रूटीन पर चलते रहना आपको काफी उदासी भरा लग सकता है।ज़रूरी है कि इसमें कुछ बदलाव किया जाए।

हर साल की तरह इस साल भी त्योहारों का मौसम आ गया है। त्योहारों का मौसम यानी हर जगह चहल-पहल और खूब सारी रौनक।

अपने 9 से 5 के जीवन को फिलहाल थोड़ा ब्रेक दें।

अपने जीवन में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। मानसिक शांति के लिए ध्यान करें। अपनी पसंद की किताब या नॉवेल पढ़ें। वो चीज़ें सीखें, जो आप हमेशा से करना चाहते थे, लेकिन कभी मौका ही नहीं मिला। आर्ट,क्राफ्ट, कुकिंग, गार्डनिंग जो आपका जी चाहे वो सब करें, समय की कोई पाबंदी नहीं है। हम ये सब इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है। सामने त्योहार है त्योहार हैं और ज़ाहिर सी बात है मामले बढ़ने से प्रतिबंध लगने के भी चांसेस बढ़ सकते हैं। ऐसे में हमें अपने माइंड को थोड़ा शांत रखना जरूरी है।

शुरुआत हमेशा घर से होती है। डिनर टाइम को फैमिली टाइम बनाइए। कोशिश करें की परिवार के साथ आप ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें। इससे त्योहारों का मजा दोगुना हो जाता है।

कोशिश करें कि परिवार के सभी सदस्य साथ मिलकर खाना खाएं।

कोरोना समय में हम सबने लोगों के महत्व को अपने जीवन में काफी करीब से महसूस किया है। हम में से कईयों ने अपनों को भी खोया है। इसलिए अब यह टॉपिक बेहद संवेदनशील हो गया है। अपने नजदीकी मित्र या किसी खास रिश्तेदार से मिलने के मौकें आप इस फेस्टिव सीजन में निकाल कर अपने घर रौनक को आमंत्रित कर सकते हैं।

बार फिर त्योहार का मौसम नज़दीक है। अमूमन ये मौका ज्यादातर लोगों के लिए घरों से बेकार सामान हटाने और दीवारों-खिड़कियों पर लगे जाले साफ करने का होता है। लेकिन इस बार इस सफाई को थोड़ा और आगे ले जाइए। घर और दीवारों से सिर्फ धूल-मिट्टी और जाले नहीं बल्कि पुराना रंग भी हटाएं। अपने तरीके से घरों की दीवारों को रेनोवेट करें उन्हें नया लुक दें।

इसके अलावा आप घर के पर्दे बदल सकते हैं। हर बार फर्नीचर बदलना तो मुश्किल होता है, लेकिन उनकी जगह तो बदली जा ही सकती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक- घर में चीजों की जगह बदलकर, उन्हें सही जगह रखने से भी घर में नयापन और सकारात्मकता लाई जा सकती है. इसके अलावा पौधे या इनडोर प्लांट्स घर में रखिए। इन दिनों घरों में, हवा को शुद्ध करने वाले इनडोर एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स काफी चलन में हैं। घर में पौधे रखने से ताज़ेपन के साथ सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है।

घर का कोई कोना अगर खूबसूरत यादों के नाम न हो तो थोड़ा अजीब लगता है। फोटो फ्रेम्स और फोटोज़ इसीलिए तो होते हैं। चाहे पारंपरिक फ्रेम हों या मॉर्डन, लाइट वाले फ्रेम हों या धागों से लटकती तस्वीरों वाला फ्रेम, हर वैरायटी के फ्रेम बड़ी आसानी से हर जगह मिल जाते हैं। तो जैसे चाहें उस अंदाज़ में अपनी तस्वीरें सजाइए और यादों वाली दीवार बनाइए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button