भारत में लॉन्च हुई फरारी 488 जीटीबी मॉडल!
इटली निर्माता कंपनी फरारी ने अंतराष्ट्रीय बाजार में ग्रहकों को लुभाने के बाद आज भारत में 488 जीटीबी मॉडल लॉन्च किया है। इस मॉडल को दिल्ली स्थित एक शोरूम में लॉन्च किया गया है।
भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत 388 करोड़ रूपए रखी गई है।
• फरारी 488 जीटीबी में 3.9 लीटर वी8 टर्बो इंजन लगा हुआ है।
• यह कार 659.78 बीएचपी की ताकत और 760 एनएम तक का टर्क उत्पन्न करने में भी सक्षम है।
• 7 स्पीड एफ वन डुअल स्पीड ट्रांसमिशन इंजन भी लगा हुआ है।
• 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 3 सेकंड का समय लगता है।
अपने काम के साथ-साथ इस कार का लुक भी बेहतरीन है।