जनवरी में बंद हो जाएगा सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ !
तीन साल से हम सबको गुदगुदा कर हंसाने वाला कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अब हमें नही हंसा पाएगा। जी हां, कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अगले साल, यानी 2016 में बंद होने जा रहा है।
सूत्रो के मुताबिक़ 17 जनवरी को इस शो का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। दो सालों से प्रसारित इस शो को बंद करने का फैसला खुद कपिल शर्मा ने लिया है।
दरअसल, शो बंद करने की सबसे बड़ी वजह कॉमेड नाइट्स विद कपिल की तरह ही चैनल पर दूसरा कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ को चलाना है। जिसके चलते शो का ना सिर्फ कंटेंट बल्कि शो पर आने वाली हस्तियों को भी रिपीट किया जाता है।
‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ कार्यक्रम को कृष्णा, सुदेश और भारती जैसे कॉमेडिन होस्ट करते हैं।