फेसबुक जल्द ही लॉन्च करेगा एक नया ब्राउज़िंग एप्प
एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक शानदार ब्राउज़िंग एप्प ले कर आ रहा है, इस कम्पैटिबल एप ब्राउजर का फ़िलहाल अभी परीक्षण चल रहा है। इस ब्राउजर के जरिए आप आसानी से एक पेज से दूसरे पेज पर जा नेविगेट कर सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक, इस एप के जरिए यूजर्स की बहुत सी समस्याओं ख़त्म हो जाएगी। इसमें यूजर्स यदि फेसबुक एप छोड़े बगैर ही किसी दूसरे पेज को देखना चाहता हैं तो वह अपने इनपुट यूआरएल में रख सकेंगे। इसमें एक नया बार भी होगा जो आपको यह बताएगा की कौन सा पोस्ट कितना लाइक किया गया है। साथ ही इसमें एक बैक और फॉरवर्ड बटन भी मिलेगा जिससे यूजर्स बुकमार्क पेज पर आसानी से जा सकेंगे।
इस एप में बहुत सी सुविधाएँ दी गई है इसमें एक मेन्यू का बटन दिया जायेगा जिसके अंदर बहुत से फीचर दिए गए है। लेकिन इसमें सपोर्ट टैब फीचर नहीं है, जो भविष्य में लगा दिया जायेगा। इस ब्राउजर के जरिए यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।