फेसबुक ने अपना नया इमोशन फीचर किया पेश!
फेसबुक ने हाल ही में अपना रिएक्शन फीचर जारी किया हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना फेसबुक एप्प अपडेट करना होगा। इस फीचर की खास बात यह है कि अब आप अपने पोस्ट लाइक करने के साथ-साथ अपने इमोशन और भी ज्यादा आसानी से एक्सप्रेस कर सकते हैं।
फेसबुक ने अपने ब्लॉग पर इस नए फीचर के लॉन्च होने की जानकारी दी है, और इसे “रिएक्शन” नाम दिया गया हैं। पिछले कई सालों से फेसबुक पर लाइक के साथ ही डिसलाइक का ऑप्शन जोड़ने को लेकर चर्चा चल रही थी।
हालांकि, इस नए फीचर में भी डिसलाइक का साफ तौर पर ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस नए फीचर को जब आप लाइक बटन पर कुछ देर प्रेस करेंगे तो आपको 5 अलग-अलग स्माइली मिलेंगे जिसमें लव, एंग्री, हाहा जैसे ऑप्शन आपको मिलेंगे।