फेसबुक और व्हाट्सएप को आपस में जोड़ा जा सकेगा!
व्हाट्सएप बेहद जल्द एक ऐसा फीचर लांच करने वाला है जिसके द्वारा यूजर्स फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर सकेंगे। बताया जा रहा है की इस इंटीग्रेशन से फेसबुक को इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर हो जाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले वक्त में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब ये भविष्यवाणी सही साबित होते दिखाई दे रही हैं।
मंगलवार को इंटरनेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप कुछ समय के लिए पूरी दुनिया में बंद हो गया। ‘आरटी डॉट कॉम’ के अनुसार, उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उनके व्हाट्सएप से भेजे गए संदेश आगे नहीं जा रहे हैं। व्हाट्सएप विश्व का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है।
एंड्राएड डवलपर जेवियर सैंटोस के अनुसार एंड्राएड के लिए बनाए गए व्हाट्सएप के वर्जन 2.12.413 में ये सुविधा होगी कि यूजर्स अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में इंटीग्रेट कर पाएगा।