दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ यूरोकॉम का नया लैपटॉप!
बेहतरीन कम्प्यूटर बनाने के लिए जानी जाने वाली कनेडियन कंपनी यूरोकॉम ने अपना एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, इस लैपटॉप का नाम है SkyX9W..। माना जा रहा है कि यह लैपटॉप मार्केट में अन्य सभी लैपटॉप को जमकर कॉम्पटिशन देने वाला है।
SkyX9W के सबसे सस्ते वेरिएंट की बात करें, तो उसकी कीमत 2,930 डॉलर है, यानि कि करीबन 2 लाख 98 हजार रुपए।
फीचर्स-
- 17.3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है।
- 64जीबी रैम
- इंटेल आई 7 कोर का क्वाडकोर प्रोसेसर।
- प्रोसेसर की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए 4.2 गीगाहटर्ज मौजूद है।
- 5 टेराबाइट की एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
- बड़े-बड़े गेम्स का आंनद उठाने के लिए Nvidia का 8 जीबी ग्रफिक कार्ड लगाया गया है।
- कनेक्विटी के लिहाजे से 6 यूएसबी पोर्ट लगाए गए हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in