मनोरंजन
इमरान हाशमी की किताब 2016 में होगी लॉन्च !

इमरान हाशमी की किताब 2016 में होगी लॉन्च !
इमरान हाशमी की किताब ,यूं तो अब तक आप सभी इमरान हाशमी को उनके किंसीग और बोल्ड सीन्स से उन्हें जाना करते थे, लेकिन अब आप उन्हें एक अच्छे लेखक और एक अच्छे पिता के नाम से जानेंगे। जी हां, बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने एक किताब लिखी है, जो उनके बेटे अयान के कैंसर उपचार और उनके संघर्ष को सब के सामने रखेगी।
यह किताब अप्रैल 2016 तक लॉन्च की जाएगी । इमरान ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और उनका पांच साल का बेटा इस किताब के लिए तस्वीर खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं।
इमरान ने लिखा है फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘अपनी किताब के लिए रोहन श्रेष्ठ के साथ मजेदार फोटोशूट। किताब की लॉन्चिंग अप्रैल में होगी। घर पर शूटिंग करना हमेशा बेहतरीन होता है।’’
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.com