बिना श्रेणी

Emotional Web Series : क्या आप भी इमोशनल सीरीज के हैं फैन ? इन सीरीज को देखकर नहीं रोक पाएंगे अपने आँसू

Emotional Web Series : 777 चार्ली और पंचायत जैसी सीरीज कर देंगी आपको इमोशनल, करें अपनी लिस्ट में शामिल


  • Highlights –
  • मौजूदा समय में वेब सीरीज का क्रेज काफी बढ़ गया है।
  • आपके लिए इमोशनल जौनर के वो सीरीज लेकर आएं हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपने आँसू रोक नहीं पाएंगे।

Emotional Web Series : हिंदी सिनेमा एक लंबे दौर से गुजरा है। कई बदलाव और ढेर सारे एक्सपेरिमेंट हिंदी सिनेमा ने देखे हैं। हम कह सकते हैं कि सदी का सबसे सबसे बड़ा बदलाव तो अब हो रहा है। आप इसे पर्दे के मामले में देखें या सितारों के, इस बदलाव को हम सब ने काफी करीब से देखा है। जब यहाँ बदलाव की बात हो रही है तो ओटीटी की बात होना तो लाजमी है। ओटीटी ने न ही सिर्फ नए – नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है बल्कि नई कहानियों को एक स्टेज भी प्रदान किया है।

ओटीटी में नई कहानियों को मौका मिलने का सफर शुरू हुआ और कई तरह के जौनर की कहानियां आज दर्शकों के सामने परोसे जाते हैं। क्राइम से लेकर रोमांस और ड्रामा से लेकर इमोशनल वेब सीरीज दर्शक सब देखना पसंद करते हैं।

मौजूदा समय में वेब सीरीज का क्रेज काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग घर बैठ इनका आनंद लेना पसंद करते हैं। तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं, जो आपके दिल में घर कर सकती हैं। आपके पसंद के हिसाब से बनाए गए ये वेब सीरीज आपको बहुत सूकून देते हैं और अपनी कहानी का आनंद उठाने का भरपूर मौका भी देते हैं।

इसी क्रम में आज हम आपके लिए इमोशनल जौनर के वो सीरीज लेकर आएं हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपने आँसू रोक नहीं पाएंगे। एक नज़र डालें इन इमोशनल वेब सीरीज पर।

ट्रुथ ऑफ तमन्ना

साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ट्रूथ ऑफ तमन्ना वेब सीरीज एक लव स्टोरी है, जो एक प्रेमी पर दर्शायी गयी है। दरअसल इस सीरीज में लड़का अपनी प्रेमिका को तलाशने के लिए काफी जद्दोजहद करता है। बहुत सारी मुश्किलों को पार करता है। कहानी का सार ऐसा है कि ध्रुव नाम का लड़का एक तमन्ना नाम की लड़की के प्यार में पड़ जाता है लेकिन बाद में उसे लंदन जाना होता है और उसके लिए वह अपनी गर्लफ्रेंड की रजामंदी लेता है। लेकिन उसके लंदन जाने से पहले तमन्ना गायब हो जाती है और अपने प्यार की तलाश के लिए वह काफी मशक्कत करता है।

Read More- OTT sequels Release 2022: ‘असुर 2’ से लेकर ‘मिर्जापुर 3’ इन स्वीकल का कर रहे हैं दर्शक बेसब्री से इंतज़ार

कहानी को बेहद ही खूबसूरत अंदाज़ में पेश किया गया है। इसमें सबसे अच्छी बात है कि कहानी आपको इस वेब सीरीज के किरदार से जोड़े रखता है। दोनों की लव स्टोरी को कहानी के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाने की बखूबी कोशिश की गई है। सीरीज देखने के दौरान कई बार ऐसा हो सकता है कि आप ध्रुव के किरदार को देखकर अपने आंसू रोक न पाएं। या कई बार यह भी हो सकता है कि आप ध्रुव के किरदार से आप खुद को रीलेट करें। बात जो भी हो अगर आप इमोशनल वेब सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो इस सीरीज को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें।

पंचायत सीजन 2

शायद ही हम में से कोई फिल्म-सीरीज प्रेमी होगा जो पंचायत सीरीज के बारे में नहीं जानता होगा। इस सीरीज के अब तक दो पार्ट्स आ चुके हैं। सीजन 1 की बात करें तो वह सीजन दर्शकों को इतना लुभा चुका है कि पंचायत सीरीज के मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट सबके सामने ला दिया। अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज पचांयत सीजन 2 की कहानी काफी मजेदार है। हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ पंचायत वेब सीरीज के सीजन 2 में एक सीन ऐसा दिखाया जाता है कि जिसे देखकर आपकी आंखों से आंसू आना तय है।

दरअसल पंचायत 2 में आखिरी एपिसोड में प्रहलाद के बेटे राहुल का निधन हो जाना इस वेब सीरीज का इमोशनल मोमेंट है।इस सीन के अलावा सीरीज के कई ऐसे पहलू हैं जो आपको सेंटिमेंट्स से भर देते है। पंचायत सीरीज की खूब तारीफे हुई हैं और यही इसका सबसे मजबूत पहलू है। अगर आप भी इस सीरीज की खूबसूरती को देखना चाहते हैं और इमोशनल सीरीज देखने के विचार में हैं तो पंचायत का सीजन 2 जरूर देखें।

एस्पिरेंट्स

टीवीएफ की मशहूर वेब सीरीज एस्पिरेंट्स लोगों के दिलों को काफी भाई। इस वेब सीरीज ने अपनी दमदार कहानी के दम पर हर किसी का दिल जीता है। सीरीज में उन उम्मीदवारों की कहानी को दर्शाया गया है, जो सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। हालांकि इस दौरान उनकी लाइफ में क्या-क्या उतार चढ़ाव रहते हैं, उसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। जिंदगी के कई सारे पहलुओं को एक साथ परोसता ये सीरीज बेहद इमोशनल है।

इस सीरीज के किरदारों से आप अपने आप को रीलेट कर पाने में पूरी तरह से सक्षम हो पाएंगे। सीरीज की कहानी भी उतनी ही इमोशनल है जितनी इसके किरदार। अपने इमोशनल बिंज वॉचिंग में एस्पिरेंट्स को देखना न भूलें।

गुल्लक

सोनी लिव की फेमस वेब सीरीज गुल्लक को इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है। यह एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है, जिसमें घर का बड़ा नौकरी के लिए जद्दोजहद करता है, उस दौरान उसे कितने ताने सुनने पड़ते हैं और मजेदार कॉमेडी के डोज भी देखने को मिलते हैं। लेकिन जब फैमिली के साथ बॉन्डिंग की बात आती है, तब ये वेब सीरीज आपको इमोशनल करने पर मजबूर कर देगी। ऐसा सीरीज कई सारे हमारे समाज के पहलुओं को भी सामने लाती है और यह इसमें कामयाब हो पाई है। यह सीरीज आपकी आँखों में आँसू लाने में पूरी तरह से सक्षम हो पाएगी।

777 चार्ली

जानवर और इंसान के प्रेम में बहुत अंतर होता है और वह इस बात को अच्छी तरह समझ सकते हैं जो एनिमल लवर हैं। यह सीरीज जानवर और इंसान के बीच के प्रेम को पर्दे पर बखूबी उतारने में इतनी कामयाब हो पाई है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रक्षित शेट्टी की 777 चार्ली इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म रही। फिल्म में एक लेब्रा डॉग और उसके मालिक की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने डॉग को बचाने के लिए काफी मेहनत करता है। इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स मौजूद हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आप फूट-फूट कर रो देंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button