Eid Outfits: इस ईद इन सेलिब्रिटीज़ के लुक्स से Inspo और दिखे चाँद सी खूबसूरत

Eid Outfits: सारा अली खान से लेकर निया शर्मा तक जिनके लुक करेंगे आपको इस ईद इंस्पायर
Highlights —
- सारा अली खान से लेकर निया शर्मा तक इंडियन अटायर में धमाकेदार लगती हैं।
- एक बार आप उनके लुक्स और आउटफिट को देखें और इस ईद लगे हटके
Eid Outfits: ईद आने वाली है और हम जानते हैं कि ईद में जितना आपको चाँद के निकलने का इंतज़ार होता है उतना ही आप पूरे साल ईद पर कौन से आउटफिट पहने इसकी भी कन्फ्यूजन में रहती है। इस ईद आपके इसी कन्फ्यूजन को हम दूर करने आयें हैं आपके कुछ पसंदीदा स्टार्स के आउटफिट के इंस्पिरेशन लेकर। सारा अली खान से लेकर निया शर्मा तक इंडियन अटायर में धमाकेदार लगती हैं। एक बार आप उनके लुक्स और आउटफिट को देखें और इस ईद अपनी एक अलग स्टाइल गढ़ें।
मौनी रॉय का ऑफ व्हाइट सूट
मौनी रॉय को टीवी आइकॉन कहा जाता है। मौनी हमेशा अपने आउटफिट की च्वाइस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। आप मौनी रॉय के इस ऑफ व्हाइट सूट से प्रेरणा ले सकती हैं।ऑफवाइट सूट्स के यह फायदे बहुत होते हैं कि आप किसी भी तरह का दुपट्टा इसके साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लैक से लेकर रेड सब ऑफ वाइट के साथ मैच हो जाते हैं और देखने में भी खूबसूरत लगते हैं। लेकिन ऐसे किसी आउटफिट को चुनते वक्त आप एक चीज का ध्यान रखें कि आप कपड़े के मटेरियल का चुनाव ध्यान से करें। इसमें आप जॉर्जेट कपड़े का चुनाव कर सकती हैं जो काफी खूबसूरत लगेंगे।आप चाहें तो इसे झुमके के साथ भी पेयरिंग कर सकती हैं, यह आपके लुक में चार चाँद लगा देगा।
सारा अली खान का प्लाजो सूट
सारा अली खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो इंडियन वियर पहनने के लिए जानी जाती हैं। आप इनके बहुत सारे लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा के सबसे फेमस इंडियन वियर में से एक यह सफेद प्लाजो हौ जो आपकी ईद की शाम को रंगीन बनाने के लिए काफी है। ऐसे प्लाजो को आप दुपट्टा के साथ पेयरिंग कर सकती हैं। आप इस लुक के साथ छोटी सी झुमकी और वाइट जूती ट्राई कर सकती हैं।आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ मेटल की चूड़ियां भी हाथों में डाल सकती हैं। इस पूरे अटायर में न ही सिर्फ आप खूबसूरत दिखेंगी बल्कि इस प्लाजो सूट को पहन कर आप बहुत आरामदायक भी महसूस करेंगी।
जाह्नवी कपूर का कॉटन इंडियन वियर
कॉटन सूट का ज़माना कभी जाता नहीं है। इसे आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। कॉटन सूट की सबसे खास बात यह होती है कि यह आपको एक साधारण लुक के साथ एक युनिक लुक भी देता है। साथ ही कॉटन सूट को गर्मियों में बहुत अच्छा माना जाता है। जानवी कपूर के वॉडरोब का यह कॉटन सूट हर लिहाज़ से बेहतरीन है। आप ऐसे सूट को किसी भी रंग के दुपट्टे के साथ पहन सकती है। साथ ही आप कानों में कोई भी मैचिंग ईयररिंग डाल कर ईद के लिए तैयार हो सकती हैं।
Read more: Eid al-Fitr 2022: जाने क्या है बिरयानी का इतिहास?
तेजस्वी प्रकाश का पिंक लहंगा
टीवी कलाकारों में आज कल तेजस्वी के खूब चर्चे हैं । काम तो उनका बेहतरीन है ही साथ ही में तेजस्वी अपने पहनावे – ओढ़ावे की वजह से भी हर वक्त लाइमलाइट में रहती हैं। तेजस्वी का यह पिंक लहंगा आपको इन्सपायर कर सकता है इस ईद तैयार होने के लिए। पिंक लेहंगा हमेशा ही ट्रेंड में रहा है। इस लहंगे पर आप नो मेकप लुक अप्लाई कर सकती हैं। तो इस ईद आप भी हो जाएं लेहंगा रेडी और लगें मेहफिल की जान।
निया शर्मा का सरारा
सरारा का ट्रेंड फिर से वापस आ गया है और कुछ सालों से इसे खूब पहना भी जा रहा है। निया शर्मा का यह सरारा पीस बेहद ही खूबसूरत है। इसे तो इस ईद ट्राई करना बनता है। इस तरह के सरारा पर आप छोटी कुर्ती डाल सकती हैं और आप चाहें तो बिना किसी ज्वेलरी के साथ इस लुक को बेहतरीन बना सकती हैं। इस सरारा पर आप मेकअप भी मिनिमम कर सकती हैं। इस ड्रेस पर बस आँखों में काजल और माथे पर एक बिंदी से भी काम चल जाएगा।