एजुकेशन
ऐसे करें तैयारी एंट्रेंस एग्जाम की
अगर आप भी एंट्रेंस एग्जाम को लेकर चिंतित हैं तो फॉलो करें ये टिप्स
एंट्रेंस एग्जाम एक विद्यार्थी के जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं क्योंकि ये परीक्षाएं उस विद्यार्थी के आने वाले जीवन के बारे में निर्णय लेती हैं। इन्हें साधारण सी परीक्षा समझ कर छोड़ नहीं सकते । इन्हें बहुत हलके में लेना अनुचित होगा । परंतु ये परीक्षाएँ आसान नही होती। इन्हें पास करने के लिए निष्ठा, लगन और परिश्रम की ज़रूरत होती है।
इस समय में तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है। हमारे पास आपके इसी दौर के लिए कुछ टिप्स हैं जो आपकी सहायता करेंगी।
यहाँ पढ़ें : जानिए कैसे कर सकते है पूरी रात पढाई
ज़रूर फॉलो करें ये टिप्स:-
सबसे पहले बनाये एक प्लान:-
- अपनी कमजोरी और क्षमता को खास ध्यान में रखें:- हर किसी व्यक्ति की अलग खासियत और खामियां होती हैं। यदि आप अपनी क्षमताओं को नही पहचान पाते तब आप अपनी ही काबिलियत को अनदेखा करते हैं। तो काबिल बनने के लिए आवश्यक हैं अपनी खासियत और कमज़ोरी को पहचानना इससे आप अपनी खामियों पर काम कर के खुद को बेहतर बना सकते हैं।
- अधिक किताबें इकट्ठा ना करें:- यह सभी विद्यार्थियों की आदत होती है कि वे ना जाने कितनी ही किताबें इकट्ठा कर लेते हैं। ऐसा करने से केवल समस्याएं उतपन्न होती हैं। सभी किताबों में लगभग एक ही बात होती है। परंतु इतनी किताबें होने से केवल तनाव बढ़ता है। वे सोचते रहते हैं की अभी उन्हें इतना सब पढ़ना है तो बेहतर यह है की कुछ अच्छी किताबें ही रखें और उन्हें ही पढ़ें।
- सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें:- एंट्रेन्स के प्रश्नों में अधिकतर ट्रिक्स का इस्तेमाल होता है तो जो सबसे अधिक मेहेत्वपूर्ण बात है वह यह है की प्रश्नों को ठंडे दिमाग से और अच्छे से पढ़े। जब आप प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लेंगे तब आप आसानी से उत्तरों के विकल्प में से सही विकल्प चुन पाएंगे।
- पुराने सालों के प्रश्न पत्रों से तैयारी करें:- पुराने प्रश्न पत्रों से तौय्यारी करने से यह फायदा होता है की आपको अंदाजा हो जायेगा की किस प्रकार के प्रश्न आने वाले हैं तो आप उनके लिए लिए पहले से ही तैयार होंगे। और यह भी ज़रूर ध्यान में रखें की आप उन प्रश्नों को उतने ही समय में हल करें जितना समय आपको परीक्षा में दिया जायेगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in