सेहत

सर्दियों में खाए खजूर…..

खजूर में होता है पोषक तत्वों का भंडार


सर्दियों में खजूर खाने के कई लाभ होते हैं। खजूर में कई सारे पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसमें आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं।

खजूर उन लोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी है जो वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका उपयोग शराब पीने से शरीर को होने वाले नुकसान से बचने में भी किया जाता है। आपको बतादें एक इस से 23 कैलोरी मिलती है।

खजूर
खजूर

आईए खजूर खाने के इन पांच बड़े फायदों के बारे में जानते हैं:

· हड्डियों की मजबूती में कारगर- इसमें मौजूद साल्ट हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसमें कैल्शयिम, सेलेनियम, मैगनीज और कॉपर की मात्रा होती है जिनसे हड्डियों को मजबूती मिलती है।

· इम्यून पावर बढ़ाने में सहायक- इस का सेवन आपके इम्यून पावर को बढ़ाता है। इसमें ग्लूकोज और फ्रुक्टोज प्रचुर मात्रा में होता है लिहाजा आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है।

· त्वचा के लिए फायदेमंद- यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इसे खाने से चेहरा दमदमा उठता है और त्वचा पर निखार आता है।

· वजन बढ़ाने में कारगर- अगर आपका वजन कम है तो इस का सेवन आपके लिए फायदेमंद है। इसमें शुगर, विटामिन और कई जरूरी प्रोटीन होते हैं जो वजन बढ़ाने का काम करते हैं। अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं तो रोजाना चार से पांच खजूर खाना शुरू कर दीजिए। आपको कुछ वक्त बाद परिणाम दिखने लगेगा।

· तुरंत ऊर्जा देनेवाला- खजूर में पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है। इसलिए तुरंत ताकत के लिए इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है। इसके सेवन के बाद आपको तुरंत ही एनर्जी मिलती है……

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button