टीई3एन की शुटिंग के दौरान बिग बी को याद आई टाइटैनिक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिलहाल अपनी आने वाली टीई3एन की शुटिंग में व्यस्त है। बिग बी की इस फिल्म की शुटिंग लम्बे समय से कोलकत्ता में चल रही है। हाल ही में फिल्म शूट के दौरान उनका एक सीन नाव के साथ शूट किया गया जिसे देखकर बिग बी को टाइटैनिक की याद आ गई।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में मजाकिया भाव से एक फोटो शेयर की और लिखा कि “ये टाइटैनिक के लियोनार्डो डी कैप्रियो के जहाज के शीर्ष पर खड़े होने जैसा है, हालांकि मैं इस बात को लेकर काफी निश्चित हूं कि कोई हिम खंड इससे नही टकराएगा क्योंकि हुगली नदी में कोई हिम खंड है ही नहीं।”
आपको बता दें कि फिल्म की शुटिंग के दौरान बिग बी ने हुगली नदी में एक नाव पर आराम करते हुए एक फोटो ली थी, जिसे उन्होंने अपने ब्लॉग में शेयर किया।