विदेश

जी-20 की मीटिंग के दौरान उत्तरी कोरिया ने दागी मिसाइल

उत्तरी  कोरिया ने एक बार फिर दक्षिणी कोरिया में बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है। तीन महीने में यह सातवीं बार किया मिसाइल परीक्षण हैं।

सोमवार को उत्तरी कोरिया के पूर्वी तट से तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई है।

दक्षिणी कोरिया ने जानकारी हुए बताया है कि इन मिसाइलों का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिण में स्थित पश्चिमी क्षेत्र से किया गया।

NORTH-KOREA-BALLISTIC-MISSILE

मिसाइल परीक्षण

आपको बता दें कि यह मिसाइल प्रक्षेपण तब हुई जब  चीन में जी-20 की मीटिंग हो रही है और दक्षिणी कोरिया ने इसमें हिस्सा लिया है।

जी-20 की मीटिंग के दौरान दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे और शी जिनपिंग बैठक कर रहे थे।

बैठक के दौरान पार्क ने कहा उत्तर कोरिया द्वारा किये जा रहे मिसाइल तथा  परीक्षणों के कारण दक्षिण कोरिया और चीन के  रिश्तों पर असर पड़ रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button