लाइफस्टाइल

DIY Tan removal Face Pack: इन 5 घरेलू फेस पैक से हटायें टैन और दिखें खूबसूरत

DIY Tan removal Face Pack : 5 फेस पैक जो टैन हटाने में हैं बहुत कारगर


Highlights-

  • धूप में झुलसी त्वचा की खोई रौनक पाने के लिए आप घर में ही कुछ नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  सस्ते होने के अलावा ये चीज़ें प्राकृतिक भी हैं और इन्हें लगाने से आपकी त्वचा पर कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं दिखायी देगें।

DIY Tan removal Face Pack : गर्मियों का मौसम आ चुका है और हम जानते हैं कि आपको अपनी त्वचा की कितनी चिंता हो रही होगी। गर्मियों में टैनिंग आम बात है। टैन हटाने के लिए हम शोध भी बहुत करते हैं। बाजार में ढेरों ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो टैन हटाने का दावा करते हैं और कुछ उसमें कारगर भी साबित होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम इन केमिकल्स का उपयोग कर थक जाते हैं और चाहते हैं कि हम अपनी त्वचा को कुछ ताजा दें, कुछ प्राकृतिक दें।

Read More- Benefits of dahi for skin: ऐश्वर्या राय से लेकर कियारा आडवाणी तक अपनी खूबसूरती के लिए इस तरह इस्तेमाल करते है दही

इसका इलाज है हमारे पास। आज हम आपके लिए 5 ऐसे DIY फेस पैक लेकर आयें हैं जिन्हें आप एक बार जरूर आजमाना चाहेंगे। धूप में झुलसी त्वचा की खोई रौनक पाने के लिए आप घर में ही कुछ नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सस्ते होने के अलावा ये चीज़ें प्राकृतिक भी हैं और इन्हें लगाने से आपकी त्वचा पर कोई साइड-इफेक्ट्स नहीं दिखायी देगें।

  1. बेसन- हल्दी फेस पैक

बेसन – हल्दी सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली फेस पैक में से है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से हम सब के किचन में मिल जाता है। बेसन फेस पैक बनाने की विधि बहुत आसान है।

दो चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी , कुछ बूंद नींबू का रस और थोड़ा-सा दूध (बहुत ड्राई त्वचा के लिए) और हल्दी मिलाएं।  इसमें संतरे के छिलके का पाउडर या मसूर-मूंग दाल का पाउडर मिक्स करें। ठंडा गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाएं।  इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन  पर लगाएं। ध्यान रहे आँखों के आसपास की त्वचा काफी नाजुक होती है वहाँ पैक को लगाने से बचें।सूखने के बाद पानी से थपथपाकर सूखे हिस्सों को गीला करें और धीरे-धीरे मसाज करें और फिर पानी से धो लें। फर्क देखने के लिए एक हफ्ते तक रोजाना इस पैक को लगाएं।

Read more- Skin Health: जाने गर्मियों के मौसम में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान और त्वचा रोग से पाए निजात

  1. गुलाब जल फेस पैक

गुलाब जल सब तरह की  त्वचा के लिए कारगर होता है। गुलाब जल त्वचा को साफ रखने में बहुत मददगार होता है। गुलाबजल का इस्तेमाल आप रोज अपने चेहरे को साफ रखने में कर सकते हैं। यह टैन को हटाने के लिए भी कारगर है। गुलाब जल फेस पैक बनाने की विधि बहुत आसान है।  गुलाब जल, ककड़ी का रस और थोड़ा-सा नींबू का रस एक साथ मिलाकर दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं। नींबू से जहां टैनिंग निकलती है वहीं गुलाबजल, और ककड़ी का रस त्वचा को राहत पहुंचाता है। इससे आपकी त्वचा का टैन तो दूर होगा ही साथ ही आप इस फेस पैक को लगाने के बाद बहुत तरोताजा भी महसूस करेंगे।

  1.  कच्चा – दूध फेस पैक

हल्दी, नींबू को तो वैसे भी त्वचा का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। हल्दी में बहुत तरह के गुण होते हैं जो त्वचा को युवा रखने में मदद करते हैं। नींबू विटामिन का बहुत अच्छा सोर्स है यह त्वचा की गंदगी को साफ करने में कुशल होता है लेकिन हल्दी, नींबू और कच्चे दूध का फेस पैक त्वचा को ताजगी देता है और टैन हटाने का एक बहुत ही अच्छा फेस पैक माना जाता है। इसे बनाने की विधि बहुत आसान है।

चुटकी भर हल्दी, नींबू का रस और कच्चा दूध मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल भी होती है और आपकी त्वचा को निखारने के साथ उसे स्वस्थ भी बनाती है।

  1. एलोवेरा फेस पैक

एलोवेरा घरों में सबसे आसानी से पाये जाने वाला पौधा है। यह औषधि पौधा है जिसका उपयोग कई तरह की स्किन रेमेडीज में किया जाता है। एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है तथा इसके फेस पैक को टैन हटाने में सबसे विश्वसनीय माना जाता है। आइये जानते हैं एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oviya Beauty tips (@oviya.beautytips)

एलोवेरा फेस पैक धूप से जली और झुलसी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। एलोवेरा से पिंपल्स, दाग-धब्बे ठीक होते हैं और टैन्ड स्किन निखरती है। यह पैक बनाने के लिए कुछ चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच एलोवेरा जूस या पेस्ट और चुटकी भर हल्दी और गुलाब जल मिलाएं। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद गीले हाथों से चेहरे की गोल-गोल मसाज करें। ठंडे पानी से धो लें।

  1. शक्कर फेस पैक

शक्कर स्क्रब की तरह काम करता है। हम शक्कर का उपयोग स्क्रब के रूप में करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं शक्कर से टैन भी हटाया जा सकता है और वो भी बड़ी आसानी से । चलिए इस विधि से आपका परिचय कराते हैं।

 शक्कर को क्लींजिंग के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है। शक्कर और नींबू के रस के मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर धो लें। अगर आपकी त्वचा रूखी-सूखी है तो इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदे भी मिलाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button