दिवाली ऑफर : आईफोन पर मिली रही जबरदस्त छूट
आईफ़ोन पर मिली रही है 22 हजार की छूट
जहाँ एप्पल कंपनी ने आईफ़ोन के 2 नए मॉडल्स निकाले है तो वही अब ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे की फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सभी दे रहे है दिवाली पर बम्पर ऑफर. जी हाँ फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन आईफ़ोन पर दे रहा है 22 हजार की छूट. जहाँ आई फ़ोन के यह मॉडल्स काफी महंगे थे और लोग इन मॉडल्स को नहीं खरीद पा रहा थे अब उनके लिए अच्छे खासी बजट में आई फ़ोन खरीदना आसान हो गया है.

अच्छी बात है यह है की सिर्फ पुराने मॉडल पर ही नहीं बल्कि हाल में हुए लांच आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स पर भी मिल रही अच्छी छूट. आईफोन एक्सएस 64GB – इसकी असल कीमत 99,900 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर यह 5 फीसदी छूट के साथ 94,900 रुपये में मिल रहा है. इस पर एक्स्चेंज ऑफर भी भी है. इसी तरह इसके दूसरे मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
यहाँ भी पढ़े : आईफोन वालों के लिए रिलायंस जियो का ऑफर
वही पुराने मॉडल्स जैसे आईफ़ोन एसई के 32 जी.बी वाला फ़ोन 16 हजार का मिल रहा है. वही आई फ़ोन 8 का कीमत मार्किट में जहाँ 80 हजार है वही दिवाली पर फिल्पकार्ट इस पर दे रहा है छूट। इसके 64GB वेरिएंट 53,999 रुपये में मिल रहा है . इस पर एक्स्ट्रा एक्स्चेंज ऑफर के तहत आपको 18,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. साथ ही आई फ़ोन 7 पर ऑफर में 36 000 रुपये का मिल रहा है. इसकी 52,370 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर भी एक्स्चेंज ऑफर दिया जा रहा है और चुनिंदा मॉडल एक्स्चेंज करने पर 18,000 रुपये ऑफ मिल सकता है.
तो अब देर मत कीजिए दिवाली पर इस ऑफर ख़रीदे अपने मन पसन्द का आईफोन।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in