मनोरंजन
जानें, दिलवाले और बाजीराव मस्तानी में से कौन हैं कमाई में आगे!

इस साल सबसे बड़ी टक्कर माने जाने वाली फिल्म एक साथ पर्दे पर रिलीज हुई। एक तरफ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ और दूसरी ओर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ‘बाजीराव मस्तानी’ ।
दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 3 तीन हो गए हैं। यदि बात की जाए दोनों फिल्मों की कमाई की एक ओर फिल्म ‘दिलवाले’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया फिर शनिवार को 20.09 और रविवार को 24 करोड़ रुपए का करोबार किया है। यानि कुल मिला कर दिलवाले ने 56.38 करोड़ रुपए की कमाई की है।
वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने शुक्रवार को 12.80 करोड़ रुपए और शनिवार को 15.52 करोड़ और रविवार को 16.75 करोड़ का कारोबार किया। यानि कुल मिलाकर बाजीराव मस्तानी ने 45.07 करोड़ की कमाई की।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at