सुप्रीम कोर्ट नही सुनेगा कन्हैया की जमानत याचिका!
जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कन्हैया की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर कन्हैया जैसे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने लगा, तो कोर्ट में ऐसी याचिकाओं की बाढ़ ही आ जाएगी। इसी के साथ कोर्ट ने कन्हैया के वकील से पूछा कि वे लोग जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट क्यों नही गए?
कोर्ट ने मुताबिक जमानत के लिए पहले निचली अदालत में जाना चाहिए और उसके बाद हाईकोर्ट जाना चाहिए। इसके बाद भी कोई हल न निकले तो सुप्रीम कोर्ट में आएं।
कोर्ट ने कहा कि अगर पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा नही मिल रही तो हाईकोर्ट में याचिका दायर करें।
कन्हैया के वकील क कहना है कि वह आज ही हाईकोर्ट जाएंगे।