भारत

सड़क दुर्घटनाग्रस्त की मदद कर अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राईवर को दिल्ली सरकार देगी नकद इनाम

राजधानी दिल्ली में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बहुत ही इनोवेटिव और सराहनीय कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने ऑटोरिक्शा ड्राइवरों को 2000 रूपए इनाम देने की घोषणा की है। यह इनाम के रूप में रकम उनको तभी दी जाएगी जब वह किसी दुर्घटनाग्रस्त पीडित को अस्पताल ले जाने में मदद करेगा।

auto-rickshaw-delhi-pooch-o-app

Source

इस ऐलान के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि ऑटोरिक्शा पीडितों को एंबुलेंस से पहले अस्पताल पंहुचा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार ऑटोवालों को लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग देने की भी सोच रही है और हर ऑटोवाले को फर्स्ट-एड किट भी देने को कहा जा रहा है।

जो ऑटोरिक्शा वाला मदद करेगा उसको तुरंत इनाम दिया जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button