भारत

दिल्ली में 21 मोहल्ला क्लीनिक को हुआ शुभारंभ

दिल्ली सरकार ने गुरूवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 21 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुनिरका गांव में आम आदमी क्लीनिक का उद्धाटन किया। इसी के तहत पूरी दिल्ली में 1,000 क्लीनिक खोलने की योजना है, जोकि चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे।

मुनिरका गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्लीनिक का शुभारंभ करते हुए कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारी के लिए लोग बड़े अस्पताल चले जाते हैं, जिसमें उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला क्लीनिक इन्ही समस्यों के समाधान के लिए है। यहां आपको 50 करह की जांच की सुविधा उपल्बध होगी।

mohalla-clinic

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में केजरीवाल सरकार ने पीरागढ़ी में पहला मोहल्ला क्लीनिक ट्रायल के रूप में शुरू किया है, जिसकी सफलता के बाद अब अन्य क्लीनिक भी खोले जा रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button