अवार्ड लेते ही रो पड़ी दीपिका!
हाल ही में एक अपकमिंग अवॉर्ड शो की वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण का लेटर पढ़ते हुए रो पड़ीं। दरअसल, दीपिका को इस अवॉर्ड शो में फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। जब वह ट्रॉफी लेने स्टेज पर पहुंचीं तो बेहद भावुक हो उठीं।
इस फिल्म में उन्होंने एक आइडियल बेटी का रोल निभाया था। इसलिए जब उन्हें ये अवॉर्ड मिला तो उन्होंने अपनी थैंक्स स्पीच के दौरान ये लेटर पढ़ा।
दीपिका के मुताबिक उनके पिता ने ये लेटर उन्हें और उनकी बहन अनीशा को सालों पहले लिखा था। उस वक्त दीपिका स्टार नहीं बनी थीं और उनका करियर शुरू ही हुआ था।
प्रकाश पादुकोण के द्वारा लिखा ये लेटर इतना भावुक था की दीपिका के साथ उस शो में मौजूद ऑडियंस भी भावुक हो गयी।