दीपिका पादुकोण फरवरी से ट्रिपल एक्स के तीसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए 2015 काफी अच्छा रहा, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी ने बॉक्स ऑफिस में काफी कामयाब साबित हुई। लेकिन दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
जी हां, दीपिका पादुकोण फरवरी 2016 से ट्रिपल एक्स के तीसरे पार्ट ‘XXX- द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ की शूटिंग में व्यस्त होने जा रही है। ‘XXX- द रिटर्न ऑफ जेंडर केज फिल्म में हॉलीवुड स्टार वीन डीजल मुख्य किरदार में नजर आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 13 जनवरी को डोमिनिकन रिपब्लिक में शुरू होगी लेकिन दीपिका फरवरी में टीम में शामिल होंगी। इस बात की पुष्टि फिल्म के डायरेक्टर डीजी कुरासो ने टि्वटर पर ट्विट करते हुए दी।
कुछ समय पहले ही दीपिका ने सोशल मीडिया पर वीन डीजल के साथ एक तस्वीर में शेयर की थी। जिसमें वीन डीजल का चेहरा नजर नहीं आ रहा था। लोग इस बात से ही अंदाजा लगा रहे थे की जल्द ही दीपिका हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
XXX सीरीज की अब तक दो फ़िल्में आ चुकी हैं । पहली फिल्म ट्रिपल एक्स 2002 में आई जिसमें मुख्य किरदार में वीन डीजल थे। यह फिल्म सुपरहिट रही और दूसरी फिल्म स्टेट ऑफ़ द यूनियन (2005) में एक्टर आईस क्यूब ने लीड रोल निभाया था।